जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में 14 नवम्बर बाल दिवस का आयोजन अभिनव तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले में रीड अलोंग बाय गूगल एप के माध्यम से “बाल दिवस वाचन उत्सव” मनाया गया। दमोह ज़िला नीति आयोग द्वारा चिन्हांकित आकांक्षी ज़िलों में सम्मिलित है तथा शासकीय शालाओं में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं।
निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु ज़िले में नीति आयोग की सहयोगी संस्था पीरामल फॉउंडेशन कार्यरत है, पीरामल एवं गूगल के संयुक्त तत्वाधान में "बुनियादी शिक्षा अभियान" अंतर्गत रीड अलोंग बाय गूगल एप के माध्यम से पढ़ने की शुरुवात की गयी ।
इस एप से पठन को बढ़ावा देने की पहल को कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य द्वारा मार्गदर्शित किया गया था। ज़िला परियोजना समन्वयक पी. के. रैकवार द्वारा समस्त जन शिक्षकों को 14 नवम्बर को इस बाल दिवस वाचन उत्सव को उत्साह पूर्वक मनाने निर्देश जारी किये गए थे। इसी तारतम्य में एप के माध्यम से 5 से 11 आयु वर्ग के बच्चों में रोचक तरीके से पठन कार्य किया जा रहा है। जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा गतिविधियां आयोजित की गई। प्रारंभ में प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों द्वारा एप के माध्यम से रोचक कहानियों का वाचन किया गया। इस मौके पर बच्चों में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। कक्षाओं में छात्र-छात्राओं द्वारा कहानियों के वाचन के अतिरिक्त एप में समाहित विविध रोचक गतिविधियों यथा गुब्बारा फोड़ो, उल्टा पुल्टा के माध्यम से खेल-खेल में पठन सम्बन्धी कौशल प्रदर्शित किये।