कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल के मार्गदर्शन में जिला आयुष चिकित्सालय दमोह एवं परिवर्तन हेल्थ एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से ग्राम पंचायत इमलाई में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, सचिव एवं जनपद सदस्य के सहयोग से शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में आर.एम.ओ. डॉ. बृजेश कुलपारिया, ए.एम.ओ. डॉ अनुपमा वर्मा के द्वारा ग्राम वासियों का निशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
शिविर में 200 से अधिक मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जिसमें 130 महिलाएं 83 पुरुष और 18 बच्चे शामिल थे। शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे आम बात, संधिवात, बुखार, सर्दी-खांसी, थायराइड, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के मरीजों का परीक्षण किया गया एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
स्वयंसेवी संस्था परिवर्तन हेल्थ एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि हमारी संस्था हर साल इस तरह के शिविर आयोजित करती है संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें निरोगी काया देना है संस्था का मानना है कि लोगों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण उन्हें अपनी बीमारियों की और जानकारी प्राप्त नहीं होती है इसलिए संस्था द्वारा गांव गांव में इस तरह के शिविर आयोजित करती है l लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और आयुर्वेदिक के तरफ ले जाना है आगामी समय हमें भी इस तरह की शिविर जारी रहेंगे शिविर में संस्था के सचिव लोकेंद्र दास कोषाध्यक्ष कीर्ति अहिरवाल और सभी पदाधिकारी मौजूद रहेl शिविर में ग्राम पंचायत इमलाई के उपसरपंच एडवोकेट रमेश श्रीवास्तव का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ उन्होंने उन्हें आग्रह किया कि ऐसे कैंप हमारी ग्राम पंचायत में पुनः लगाए जाएं l